उत्तराखंडराज्य

स्पेन पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस का जताया आभार, जानिए क्या था मामला

देहरादून: विदेशी पर्यटकों को कोविड कॉल में भारत आने का टिकट दिलाने, रहने और घूमने की व्यवस्था कराने समेत अन्य झांसा देकर सात लाख रुपये ठग लिए गए। विदेश से पर्यटकों ने एसटीएफ को ईमेल से तहरीर दी। तहरीर यूरोप और मध्यम अमेरिका के सात लोगों की तरफ से आई। इस पर एसटीएफ ने श्रीनगर थाने में केस दर्ज कराते हुए वहां के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रैवल एजेंट है।

स्पेन पुलिस ने उत्तराखंड एसटीएफ को संदेश भेजकर उनके इस कार्य पर आभार जताया। कहा कि यह पुलिस का प्रोफेशनलिज्म दिखाता है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में ई-मेल के जरिए सात विदेशी लोगों की शिकायत मिली। शिकायतों में कहा कि वह कोविड काल के हल्का होने पर भारत में घूमने के लिए हवाई टिकट और अन्य सुविधाओं के लिए इंटरनेट पर ऋषिकेश वाइब्स टूर एजेंसी के संपर्क में आए।

उसने पीड़ितों को भारत आने के लिए हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन और यहां ठहरने आदि की व्यवस्था कराने के नाम पर 7.32 लाख रुपये जमा करवा लिए। शिकायतों पर एसटीएफ ने जांच के बाद आरोपी अनुराग उनियाल निवासी ढिकोली पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार किया था। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने स्पेन और मध्य अमेरिका के लोगों से ठगी की थी।

Related Articles

Back to top button