स्पोर्ट्स डेस्क : इस सप्ताह के आखिरी में जब स्पेनिश फुटबॉल लीग का नया सीजन शुरू होगा तो पिछले 17 सालों में पहली बार दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी टीम में नहीं होंगे. मेसी स्पेनिश लीग ला लीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाली प्लेयर हैं. साल 2004 के बाद बार्सीलोना की टीम पहली बार मेसी के बिना खेलेगी, क्योंकि वित्तीय संकट की वजह से अर्जेंटीना के प्लेयर से नया अनुबंध नहीं कर पाई.
मेसी जब पिछली बार इस लीग में नहीं थे तब डिएगो सिमियोन, जिनेदिन जिदान और लुई एनरिके जैसे प्लेयर कोचिंग की जगह इस लीग में खेल रहे थे. उस टाइम रियल मैड्रिड के फारवर्ड विनिसियस जूनियर और एटलेटिको मैड्रिड के फारवर्ड जोओ फेलिक्स केवल चार वर्ष के थे. बार्सीलोना के पूर्व प्लेयर नेमार किशोरावस्था में प्रवेश कर रहे थे और उन्होंने ब्राजील के क्लब सांतोस की युवा टीम के साथ पहला करार हुआ था.
रियल मैड्रिड के कीलियन एम्बाप्पे समय केवल पांच साल के थे और किसी को नहीं पता था कि वो फुटबॉल की दुनिया में सुर्खियां बटोरेंगे. मेसी के डेब्यू करने से पहले के दशक में बार्सीलोना की टीम केवल दो बार लीग खिताब जीत पाई. अगले 17 सीजन में बार्सीलोना की टीम 10 बार चैंपियन बनी. इस दौरान मेसी ने रिकॉर्ड आठ बार लीग में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने टूर्नामेंट के 520 मैचों में 474 गोल दागे.
मेसी के डेब्यू करने के तीन वर्ष बाद बार्सीलोना से जुड़े अनुभवी कप्तान गेरार्ड पिक ने बोला कि, जब आप इतिहास के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर को गंवा देते हैं तो आपको वास्तविकता का सामना करना होता है और समझना होगा है कि आपने टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा खो दिया है. उसने काफी गोल किए और काफी गोल करने में मदद की.
स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सीलोना से अलविदा बोलने के बाद अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) क्लब से जुड़ने जा रहे हैं. मेसी के पिता जॉर्ज ने कंफर्म करते हुए इसकी जानकारी दी है.
.ये भी पढ़े : बार्सिलोना को अलविदा बोला, लियोनल मेसी प्रेस कान्फ्रेंस में भावुक