स्पोर्ट्स

भाला फेंक प्लेयर नीरज चोपड़ा ने यहाँ पर शुरू किया अपना अभ्यास

स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे विश्व में कोरोना महामारी का स्पोर्ट्स टूर्नामेंट पर असर पड़ा है और इससे प्लेयर्स की ट्रेनिंग पर खासा असर पड़ा है. हालांकि कई खेलो में प्लेयर्स ने कोविड प्रोटोकॉल के साथ अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. वैसे अगले साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन लगभग तय है और इसको देखते हुए ओलंपिक कोटा पा चुके नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

उनके साथ ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके भाला फेंक शिवपाल यादव सहित कई अन्य टॉप प्लेयर्स ने शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. नीरज के साथ अन्नू रानी, रोहित यादव और राजिंदर सिंह जैसे भाला फेंक प्लेयर भी शामिल होंगे.चोपड़ा और शिवपाल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट से टोक्यो ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर लिया हैं

भुवनेश्वर के कलिंगा मैदान में ये प्रैक्टिस शिविर महीने भर का है. इससे पहले टीम का शिविर पटियाला स्थित राष्ट्रीय खेल संस्था (एनआईएस) में लगा था लेकिन सर्दी के मौसम में पटियाला में ज्यादा ठंड को देखते हुए शिविर भुवनेश्वर शिफ्ट किया गया.

एशियाई खेलों के गोल्ड पदक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने बोला कि, हम ओलंपिक 2021 खेलों के प्रैक्टिस कर रहे हैं. मैंने एशियाई चैंपियनशिप- 2017 में गोल्ड जीता है. मुझे ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं. वैसे कोरोना की वजह से घरेलू एथलेटिक्स का पूरा कैलेंडर बिगड़ गया है. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अनुसार प्लेयर्स की प्रैक्टिस के लिये मानक संचालन प्रक्रिया बनेगी जहां पर उनकी सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता होगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button