टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी को लेकर खास इंतजाम, CM मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री होंगे शामिल

उज्जैन: सावन और भादो महीने में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी में इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Chief Minister Dr Mohan Yadav) के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे . मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान महाकाल की सवारी में डिंडोरी, मंडला, बालाघाट आदि जिलों में प्रसिद्ध जनजातीय नृत्य के कलाकारों को भी शामिल किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. सावन और भादो के सोमवार को भगवान महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं.

इसे लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम आदि विभागों की ओर से एक महीने पहले से तैयारी की जाती है. इस बार भगवान महाकाल की सवारी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी शामिल होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

भगवान महाकाल की सवारी में मंत्रियों और मुख्यमंत्री के शामिल होने की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी सवारी में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे, मगर इतना जरूर पता चला है है कि जिला प्रशासन द्वारा सभी सवारियों को लेकर अभी से पूरी रणनीति बना ली गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जन संवाद शिविर के तहत अपने विधानसभा के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास किया जाएगा. देवस्थल और घाटों का भी जीर्णोद्धार किए जाने की योजना तैयार की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध अतिक्रमण पर नजर रखकर उसे रोका जाए. इसके अलावा लघु कुटीर उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जाए.

Related Articles

Back to top button