सभी थानों में आज लगेंगे विशेष शिविर, होगी इन मामलों की सुनवाई
विदिशा : विदिशा जिले में चिटफंड कंपनियों, सायबर फ्राड, भू-माफियाओ द्वारा जनमानस के साथ की गई धोखाधडी से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के लिए आज (मंगलवार को) सुबह 11 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ ही जिले के सभी थानो व एसडीओपी कार्यालयों में एक साथ विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े:- ‘तेजस’ बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक प्रो. रोद्दम नरसिम्हा का निधन – Dastak Times
उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि इन विशेष शिविरों में शिकायतों की सुनवाई प्रमुखता से की जाएगी। इनमें चिटफंड, माइक्रो फायनेंस समेत अन्य कंपनियों द्वारा निवेशकों के साथ की गई धोखाधडी तथा बैंक खाता से धोखाधडी करके पैसों का आहरण किया जाना, मोबाइल पर ओटीपी भेजकर बैंक खातों से पैसों का आहरण या स्थानांतरण करने के अलावा भूमाफिया द्वारा पैसे लेकर प्लाट-मकान न देना तथा परेशान करना व पैसे वापस ना करना इत्यादि शिकायतें शामिल हैं।
उन्होंने पीड़ितों से आग्रह किया गया है कि वे नजदीक के पुलिस थाना अथवा जिले में पुलिस के वरिष्ठ कार्यालयों में आज सुबह 11 बजे से शाम 4.00 बजे तक पहुंचकर आवश्यक साक्ष्यों सहित शिकायत जरूर दर्ज कराएं, ताकि धोखाधडी करने वालो के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।