टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

स्पेशल बच्चों ने कहा-समस्याओं का करें डटकर सामना, न छोड़े हौसला

लखनऊ। राज्य स्तरीय हौसला स्पेशल गेम्स के दूसरे एवं आखिरी दिन बुधवार को चेतना संस्थान की इच्छा पटेल ने 90 किलोग्राम से भी ज्यादा लोहा उठाकर पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं अबुधाबी में हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली आशा आवा की प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग में 100 मीटर रोड रेस का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शाम को पंचम हौसला राज्यस्तरीय स्पेशल गेम्स का भव्य समापन हुआ। साथ ही राजधानी व अन्य जिलों से आए खिलाड़ी ‘अगले बरस फिर मिलेंगे’ के वायदे के साथ विदा हुए। इन बच्चों ने दुनिया को संदेश दे दिया किजब हम यह सब कर सकते है तो आप लोग क्यों जरा-जरा सी समस्याओं में हौसला छोड़ देते है। आपको तो उनका डटकर सामना करना चाहिए।
अगले वर्ष फिर मिलेंगे वायदे के साथ खत्म हआ हौसला राज्य स्पेशल गेम्स
स्पेशल खेल का का दूसरा दिन एथलेटिक्स के साथ पावर लिफ्टिंग के नाम रहा। बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए टीवी सीरियल व फिल्म अभिनेता आशीष चतुर्वेदी और बच्चों की काउंसलर मुम्बई की प्रेरणा, राष्ट्रमण्डल खेल की कांस्य पदक विजेता स्वाति सिंह, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह जैसी हस्तियां पहुंची। अंतरराष्ट्रीय स्पेशल खिलाड़ी पल्लव मेहरोत्रा, प्रिया कुशवाहा, पूजा शंकर, साहिल, इच्छा पटेल, हामिद, अली मोहम्मद जैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आखिरी दिन इच्छा ने 90 किलोग्राम भार उठाकर जीता स्वर्ण पदक
इस मौके पर आनंदी फ्रेण्ड्स क्लब के निदेशक अक्षत सिंघल और हर्षित अग्रवाल ने घोषणा की उनका क्लब भी स्पेशल बच्चों के लिए एक आयोजन करेगा। मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने इस मौके पर कहा कि अगर इन स्पेशल बच्चों में कोई आटिज्म  पीड़ित था तो किसी को सेरिब्रल पालिसी की बीमारी थी तो कोई डाउन सिंड्रोम से पीड़ित था। इन बच्चों ने खेल की दुनिया में कमाल दिखाते इन स्पेशल बच्चों ने सबको यहीं संदेश दिया कि हमे कमजोर न समझे।
प्रिया ने जीता रोलर स्केटिंग का स्वर्ण
समापन समारोह में राज्य सूचना आयुक्त सीके पाण्डेय, यूपी आयुष मिशन सोसायटी के वित्त नियंत्रक हरिराम गुप्ता, अविजय ट्रस्ट के एसके तिवारी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव रणजीत सिंह, राष्ट्रीय तैराक नरेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टर ललित पटेल, एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान समेत तमाम हस्तियां मौजूद थीं। आखिरी में इण्डिया आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान की गीतों पर स्पेशल बच्च जमकर झूमे।
आनंदी फ्रेण्ड्स क्लब भी कराएगा  स्पेशल गेम्स
आखिरी के दिन परिणाम : 
पावरलिफ्टिंग :  
बालक 40-45 किलोग्रामः-स्वर्णः सोमू, रजतः संदीप, कांस्यः आदित्य दुबे।
बालक 45-50 किलोग्रामः-स्वर्णः मदन, रजतः इकबाल जकारिया, कांस्यः मयंक पाराशर।
बालिका 50-45 किलोग्रामः-स्वर्णः ममता, रजतः आस्था, कांस्यः तनु।
बालक 70-80 किलोग्रामः-स्वर्णः निशंक मिश्रा, रजतः श्याम, कांस्यः अलंकृत।
बालक 80 किलोग्राम से अधिकः-स्वर्णः देव तोमर, रजतः अमित श्रीवास्तव।
बालिका 80 किलोग्राम से अधिक : स्वर्ण- इच्छा पटेल।
बालक 60-65 किलोग्रामः-स्वर्णः अखिल शाक्य, रजतः रितिक मिश्रा, कांस्यः माधवेंद यादव।
बालक 55-60 किलोग्रामः-स्वर्णः संजीव, रजतः रजत, कांस्यः संभव सिंह।
बालक 65-70 किलोग्रामः-स्वर्णः अजय सिन्हा, रजतः अभिषेक यादव।
रोलर स्केटिंग
100 मी.रोड रेस (16-21 साल, ग्रुप ए):-स्वर्णः प्रिया कुशवाहा (आशा आवा), रजतः दिव्या पुनीता (स्टडी हाल दोस्ती), कांस्यः निशिथा जैन (सेंट अल्पफांसो)।
100 मी.रोड रेस (16-21 साल, ग्रुप बी):-स्वर्णः आशीष (सेंट अल्पफांसो), रजतः अनुराग सिंह (अस्मिता), कांस्यः ओजस धामी (आशा ज्योति)।
सलोम रेस 30मी./ रोड रेस (8-11 साल, ग्रुप ए):-स्वर्णः वैभव यादव (स्टडी हाल दोस्ती), रजतः अवनि (समृद्धि), कांस्यः वैभव त्रिपाठी (राइजिंग सन)।
सलोम रेस 30मी./ रोड रेस (8-11 साल, ग्रुप बी):-स्वर्णः युवराज सिंह, रजतः आर्यवीर सिंह, कांस्यः प्रत्यूष मिश्रा  (सभी स्टडी हाल, दोस्ती)। 100 मी.रोड रेस (8-11 साल, ग्रुप ए):-स्वर्णः युवराज सिंह, रजतः आर्यवीर सिंह, कांस्यः प्रत्यूष मिश्रा  (सभी स्टडी हाल, दोस्ती)।

Related Articles

Back to top button