नोएडा में ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान, कहीं भी कट सकता है चालान
नोएडा : नवरात्र के साथ त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है और लोग घरों से निकलकर बाजारों में खरीदारी करने पहुंचने लगे हैं। इस दौरान अगर किसी ने वाहन को कहीं भी गलत जगह पार्किंग में लगाया या खड़ा किया तो चालान कट सकता है और लापरवाही उसकी जेब पर भारी पड़ सकती है।
नोएडा ट्राफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। शहर के सड़कों पर ही वाहन चलाते समय नहीं, बल्कि पार्किं ग में वाहन खड़ा करने के दौरान भी काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी। ट्रैफिक पुलिस का यह विशेष अभियान बाजार, अस्पतालों और औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों पर जहां तहां खड़े वाहनों के चालान काटने को लेकर चलाया जा रहा है। चालान काटने का पता तब चलता है, जब मोबाइल पर मैसेज आ जाता है या चालान घर पहुंचता है।
अगर आपको अपने चालान की जानकारी लेनी है तो आप ऑनलाइन इस चालान को चेक कर सकते हैं कि क्या स्टेटस है आपके चालान का, उसके लिए आपको ‘ईचालान डॉट परिवहन डॉट गोव डॉट इन’ पर लॉगिन कर स्टेटस जानना होगा। प्रदेश में कहीं भी नो पार्किं ग जोन में बाहर वाहन खड़ा करने पर आपको पहली बार 500 का और उसके बाद हर गलती दोहराने पर 15 सो रुपये का चालान काटा जाएगा। इस साल की बात करें तो 80 हजार से अधिक नो पार्किंग के चालान काटे गए हैं।