लो भाई पहुंच गया कोरोना संक्रमण UP विधानसभा तक, बाल-बाल बचे विधानसभा अध्यक्ष
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे कोरोना संकमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब सिर्फ पांच दिन ही दफ्तर और बाजार खुलेगे ऐसा आदेश जारी किया है लेकिन फिर भी कोरोना अपना पैर पसारता जा रहा है पहले उत्तर प्रदेश के मंत्रियों तक और अब विधानसभा में भी आ गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विशेष कार्य अधिकारी पंकज मिश्रा को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह भी पॉजिटिव हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। गनीमत की बात है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, हालांकि वह क्वारनटीन रहेंगे।
मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। मेरे विशेष कार्यधिकारी श्री पंकज मिश्रा व निजी सहायक श्री अजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है आप सब से अपील है पिछले दस दिनों में मेरे व दोनों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोग लक्षण आते ही अपना टेस्ट अवश्य कराए।
— Hriday Narayan Dixit (@Speaker_UPLA) July 13, 2020
विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा और निजी सहायक अजय प्रताप सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। कई लोगों को क्वारनटीन में रहने की सलाह दी जा रही है। गौरतलब है कि यूपी में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया है, जिसमें 12 हजार से अधिक एक्टिव केस है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही साप्ताहिक बंदी की घोषणा की है। फिर भी जनता कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है और कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है।