टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लो भाई पहुंच गया कोरोना संक्रमण UP विधानसभा तक, बाल-बाल बचे विधानसभा अध्यक्ष

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मे कोरोना संकमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अब सिर्फ पांच दिन ही दफ्तर और बाजार खुलेगे ऐसा आदेश जारी किया है लेकिन फिर भी कोरोना अपना पैर पसारता जा रहा है पहले उत्तर प्रदेश के मंत्रियों तक और अब विधानसभा में भी आ गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विशेष कार्य अधिकारी पंकज मिश्रा को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह भी पॉजिटिव हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया। गनीमत की बात है कि विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, हालांकि वह क्वारनटीन रहेंगे।

विशेष कार्याधिकारी पंकज मिश्रा और निजी सहायक अजय प्रताप सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। कई लोगों को क्वारनटीन में रहने की सलाह दी जा रही है। गौरतलब है कि यूपी में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया है, जिसमें 12 हजार से अधिक एक्टिव केस है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही साप्ताहिक बंदी की घो​षणा की है। फिर भी जनता कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रही है और कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है।

Related Articles

Back to top button