लखनऊ के स्पेशल खिलाड़ियों ने होली पर 4 स्वर्ण सहित 11 पदक जीत दिया होली का तोहफा
लखनऊ: भारत के स्पेशल खिलाड़ियों ने अबुधाबी में 14 से 23 मार्च तक खेले जा रहे स्पेशल वर्ल्ड समर गेम्स में 57 पदक जीतकर दूसरे पायदान पर कब्ज़ा कर लिया. इन गेम्स में रूस शीर्ष स्थान पर है. इनमें भारतीय टीम में शामिल लखनऊ के पांच खिलाड़ियों ने देश के लिए 11 पदक जीते हैं.
स्पेशल वर्ल्ड समर गेम्स में 57 पदक जीतकर भारत दूसरे पायदान पर
इन खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक झटके. लखनऊ के पदक विजेता स्पेशल खिलाड़ियों में इच्छा पटेल, राहुल सिंह, प्रिया कुशवाहा, अलंकृत और पूजा शंकर हैं. इस तरह इन स्पेशल खिलाड़ियों ने लखनऊ के साथ पूरे देश को होली का तोहफा देते हुए खुशियों के रंग बिखेर दिए है.
लखनऊ के पदक विजेता
अलंकृत:-दो किलोमीटर रेस में स्वर्ण, पांच किलोमीटर में कांस्य, पूजा शंकर:-100 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 200 मीटर दौड़ में रजत, प्रिया कुशवाहा:-रोलर स्केटिंग की 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण, 1000 मीटर दोड़ में स्वर्ण, रिले में कांस्य पदक, राहुल सिंह:-बास्केटबॉल में कांस्य पदक, इच्छा पटेल:-पावरलिफ्टिंग की बेंच प्रेस में रजत, स्कवॉयड में कांस्य, डेड लिफ्ट में कांस्य.
टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया और लखनऊ के पांच खिलाड़ियों ने दस पदक जीते जिनमें से चार स्वर्ण पदक भारत को दिलाये. अब केंद्र और राज्य सरकारों से उम्मीद है कि वे इन खिलाड़ियों को सम्मानित करें.
– एजाज अख्तर सिद्दीकी (स्पेशल ओलंपिक भारत, यूपी के सेंट्रल जोन के संयोजक )