बिहारब्रेकिंगराज्यव्यापार

छपरा के रास्ते चलेगी दरभंगा-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन

छपरा के रास्ते चलेगी दरभंगा-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते रेलवे प्रशासन ने दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा़ को ध्यान में रखते कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की घोषणा की है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04462 – 04461 आनन्द विहार टर्मिनस -दरभंगा एवं 04464 – 04463 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक ट्रिप तथा 04184 ग्वालियर -सहरसा, 04156 कानपुर सेन्ट्रल-दरभंगा तथा 04118 प्रयागराज-बेतिया एकहरी यात्रा के लिए चलायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 04462 आनन्द विहार टर्मिनस -दरभंगा 12 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 23.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 01.10 बजे, लखनऊ से 05.15 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, छपरा से 13.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.35 बजे तथा समस्तीपुर से 17.05 बजे छूटकर दरभंगा 18.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04461 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस 13 नवम्बर को दरभंगा से 21.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 22.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, गोरखपुर से 04.45 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, बरेली से 14.40 बजे तथा मुरादाबाद से 16.20 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 19.30 बजे पहुंचेगी। इसकी संरचना में लगेज सह जनरेटर यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

ट्रेन संख्या 04464 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा 12 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस 17.10 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 20.22 बजे, बरेली से 21.52 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 01.10 बजे, गोरखपुर से 06.35 बजे, छपरा से 09.35 बजे, मुजफ्फरपुर से 11.30 बजे तथा समस्तीपुर से 12.25 बजे, बरौनी से 14.20 बजे, खगड़िया से 15.25 बजे तथा सेमरी बख्तियारपुर से 16.37 बजे छूटकर सहरसा 18.15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04463 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस 13 नवम्बर को सहरसा से 21.15 बजे प्रस्थान कर सेमरी बख्तियारपुर से 22.47 बजे, खगड़िया से 24.00 दूसरे दिन बरौनी से 01.05 बजे, समस्तीपुर से 03.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.55 बजे, छपरा से 05.55 बजे, गोरखपुर से 08.55 बजे, सीतापुर से 14.20 बजे, बरेली से 17.47 बजे तथा मुरादाबाद से 19.35 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 22.30 बजे पहुंचेगी।

इसकी संरचना में लगेज सह जनरेटर यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा शयनयान श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। 04187 ग्वालियर-सहरसा 10 नवम्बर को इकहरी यात्रा के लिए ग्वालियर से 08.00 बजे प्रस्थान कर झांसी से 09.55 बजे, ऊरई से 11.02 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.20 बजे, लखनऊ से 14.55 बजे, गोण्डा से 17.00 बजे, गोरखपुर से 20.35 बजे, सीवान से 23.05 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.35 बजे, हाजीपुर से 02.05 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.35 बजे तथा समस्तीपुर से 04.40 बजे, बरौनी से 05.45 बजे तथा मानसी से 07.20 बजे छूटकर सहरसा 09.00 बजे पहुंचेगी।

इसकी संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 16 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े: छपरा में दो गुटों के बीच गोलीबारी मामले में नौ के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज 

ट्रेन संख्या 04156 कानपुर सेन्ट्रल – दरभंगा 11 नवम्बर को इकहरी यात्रा के लिए कानपुर सेन्ट्रल से 05.00 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से 06.35 बजे, गोण्डा से 07.50 बजे, गोरखपुर से 00.05 बजे, सीवान से 12.35 बजे, छपरा से 14.15 बजे, हाजीपुर से 15.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.25 बजे तथा समस्तीपुर से 18.30 बजे छूटकर दरभंगा 19.45 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 06 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

04118 प्रयागराज- बेतिया पूजा विषेष गाड़ी 10 नवम्बर को एकहरी यात्रा के लिए प्रयागराज जंक्शन से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी से 10.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.25 बजे, बलिया से 14.35 बजे, छपरा से 16.05 बजे, हाजीपुर से 17.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 19.10 बजे तथा बापूधाम मोतीहारी से 20.45 बजे छूटकर बेतिया 21.45 बजे पहुंचेगी।

इसकी संरचना में एस.एल.आर. डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button