राज्य

सहरसा और सरायगढ़ के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी सुविधा; यहां देखें शेड्यूल

समस्तीपुर: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सहरसा और सरायगढ़ स्टेशनों के बीच 28 सितंबर से एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ी संख्या- 05570 सहरसा-सरायगढ़ विशेष ट्रेन 28 से 31 सितंबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार एवं गुरूवार को छोड़कर) चलाई जाएगी। यह ट्रेन सहरसा से 17.00 बजे खुलकर 17.18 बजे गढ़ बरुआरी एवं 17.31 बजे सुपौल रूकते हुए 18.20 बजे सरायगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। सूत्रों ने बताया कि 05569 सरायगढ़-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन 29 सितंबर से आगामी 01 जनवरी 2025 तक सप्ताह में 5 दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन सोमवार एवं शुक्रवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन सरायगढ़ से 05.30 बजे खुलकर 05.59 बजे सुपौल एवं 06.11 बजे गढ़ बरुआरी रूकते हुए 06.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन का परिचालन सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस गाड़ी के रेक द्वारा किया जाएगा। इस ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी का एक डिब्बे, एसी चेयरकार का तीन डिब्बे, साधारण श्रेणी के 16 डिब्बे और एसएलआरडी के दो डिब्बा सहित कुल 22 कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button