दिवाली-छठ पर खुशखबरी, दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी खास ट्रेनें
कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर दिल्ली और बिहार के कई शहरों के लिए त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेन 10 नवंबर से 22 नवंबर के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 04424 आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन से 10 से 22 नवंबर तक दोपहर 3:20 बजे चलेगी। यह ट्रेन रात 10:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
उन्नाव, ऐशबाग स्टेशन होकर दूसरे दिन शाम को 7:55 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04423 कटिहार से 11 से 23 नवंबर तक रात 10:45 बजे छूटेगी। दूसरे दिन रात आठ बजे कानपुर सेंट्रल और देर रात 2:55 बजे नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसमें पांच जनरल और 13 स्लीपर कोच होंगे।
ये भी पढ़ें: जयपुर में मां-बेटी का अपरहरण कर मांगी फिरौती, दोनों सकुशल बरामद
जोधपुर-हावड़ा और बीकानेर हावड़ा क्रमश: नौ नवंबर व 11 नवंबर से बदले समय से चलेंगी। इससे कानपुर सेंट्रल पर भी इन ट्रेनों का समय बदल जाएगा। ट्रेन नंबर 02386 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस अभी कानपुर सेंट्रल सुबह 10:50 बजे आकर 11 बजे छूटती है।
यह नौ नवंबर से दोपहर 1:05 बजे आकर 1:15 बजे छूटेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02388 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस जो 10:50 बजे आकर 11 बजे छूटती है, वह 11 नवंबर से कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 1:05 बजे आकर 1:15 बजे चलेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।