टॉप न्यूज़राज्य

श्रावणी मेला में इन जगहों से चलेगी स्पेशल ट्रेन, शिव भक्तों को मिलेगी ये सुविधा

समस्तीपुर: श्रावणी मेला प्रारंभ होते ही प्रशासन की हर एक महकमा अपनी तैयारी में जुट जाता है. ऐसे में रेलवे विभाग भी श्रावणी मेले में विशेष तैयारी करती है और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, उसका विशेष ख्याल रखते हुए ट्रेनों के समय ट्रेनों के ठहराव व स्पेशल ट्रेन के चलाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. ऐसे में इस बार नई जगह से भी स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

देखें ट्रेनों की लिस्ट:

गाड़ी संख्या 03266/03265 पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (मोकामा-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन पटना से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 04.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 04.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 05.00 बजे खुलकर 05.45 बजे जसीडीह रुकते हुए 12.00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 03653/03654 गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (नवादा-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन गया से 17.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.05 बजे जसीडीह रुकते हुए 23.50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से 01.00 बजे खुलकर 01.30 बजे जसीडीह रुकते हुए उसी दिन 10.25 बजे गया पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे जसीडीह रुकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.32 बजे जसीडीह रुकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05551/05552 रक्सौल-देवधर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-जमालपुर-सुलतानगंज-भागलपुर): गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को रक्सौल से 05.15 बजे खुलकर उसी दिन 13.38 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 16.45 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05552 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को देवघर से 17.45 बजे खुलकर 21.30 बजे सुलतानगंज रुकते हुए अगले दिन 06.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 05573/05574 सरायगढ़-देवधर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर): गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03.05 बजे खुलकर उसी दिन 07.50 बजे सुलतानगंज रुकते हुए 11.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05574 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 11.45 बजे खुलकर 15.23 बजे सुलतानगंज रुकते हुए उसी दिन 22.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

Related Articles

Back to top button