उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

वाराणसी में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए की गई विशेष पूजा व महाआरती

वाराणसी। गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्‍वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध नियमित गंगा आरती शनिवार को सांकेतिक रूप से की गई। गंगा आरती केवल एक अर्चक ने किया।

गंगा आरती के पूर्व निधि के अध्यक्ष सुशान्त मिश्र ने वाराणसी सहित पूरे भारत वर्ष को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति के लिए माँ गंगा की विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आराधना की। इसके बाद मां गंगा की आरती उतार कर जगत कल्‍याण जन जीवन को सामान्य करने के लिए गंगा से गुहार लगाई। निधि के कोषाध्यक्ष पं.आशीष तिवारी ने वैदिक रीति से माँ गंगा का पूजन किया।

गंगा आरती के समापन के निधि के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान को सफल बनाने के लिए अपील भी की। उन्होंने नागरिकों से कहा कि जनता कर्फ्यू का सम्मान करें और अपने घरों में ही रहें। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पिछले चार दिनों से केवल एक अचर्क सांकेतिक रूप से गंगा आरती कर रहे है।

Related Articles

Back to top button