उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

स्वाति सिंह का भाजपा ने काट दिया टिकट, समाजवादी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज

नई दिल्ली: यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बीच लखनऊ (Lucknow) की सरोजनी नगर से बीजेपी ने सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट काट दिया है। ऐसे में अब उन्हें समाजवादी पार्टी एम् शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि इसे लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अपर्णा यादव के भाजपा में जाने की भरपाई स्वाति सिंह के माध्यम से अपने पाले में लेकर कर सकती है।

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी ने अब तक सरोजनी नगर सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है। ऐसे में लग रहा है कि सपा ने इशारे में सही उनके लिए दरवाजे खोले हुए है। लखनऊ की सरोजनी नगर से पति-पत्नी की लड़ाई के चलते भाजपा ने ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है।

गौर हो कि बीजेपी के इस निर्णय के बाद से ही स्वाति सिंह नाराज बताई जा रही हैं। जबकि उनके पति दयाशंकर सिंह का कहना है कि वह राजेश्वर सिंह को जिताने के लिए काम करेंगे। हालांकि स्वाति सिंह की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दरअसल स्वाति के टिकट कटने की खबरें लगातार सामने आ रही थी।

Related Articles

Back to top button