स्पोर्ट्स

पाक क्रिकेटर से सट्टेबाज ने किया संपर्क, पीसीबी की जाँच शुरू

पाकिस्तान में आयोजित नेशनल टी-20 कप में खेल रहे घरेलू क्रिकेटर से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया है और इस क्रिकेटर ने ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दी है. इस घरेलू क्रिकेटर ने पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को इसकी जानकारी दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट के सिक्योरिटी निर्देशक आसिफ महमूद ने बोला है कि उन्होंने संबंधित प्लेयर के ऐसा करने के लिए काफी तारीफ की है और उसके प्रयास को सराहाया है. पीसीबी के अनुसार, अगर किसी प्लेयर या अधिकारी से कोई व्यक्ति फिक्सिंग के लिए संपर्क साधता है तो उसे तुरंत इस बात की जानकारी पीसीबी को देनी होती है.


ऐसा नहीं करने पर उस प्लेयर या अधिकारी के लिए कड़ी सजा होती है. पीसीबी ने जारी बयान में बोला कि एक संदिग्ध सट्टेबाज ने टूर्नामेंट के दौरान रावलपिंडी में इस क्रिकेटर से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था.

पीसीबी ने बयान में प्लेयर का नाम नहीं बताया है. पीसीबी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस में और जानकारी नहीं शेयर की है और साथ ही क्रिकेटर को इस केस की शिकायत भ्रष्टाचार रोधी इकाई को करने के लिए धन्यवाद दिया है. पीसीबी ने अपनी जांच को आगे बढ़कर ये मामला संघीय जांच एजेंसी को सौंपा है. मालूम है कि फिक्सिंग के लिए संपर्क साधे गये प्लेयर ने पाक के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है.

Related Articles

Back to top button