राज्यराष्ट्रीय

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मेटाडोर, 17 की मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा शनिवार रात हुआ। दुर्घटना में पांच अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी जानकारी है।

खबर के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शवों को लेकर 20 से अधिक लोग मेटाडोर में नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। यह मेटाडोर फुलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराई। हादसा हंसखली पुलिस स्टेशन इलाके में हुआ। दुर्घटना में कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button