टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

हवा में स्पाइसजेट के विमान की विंडशील्ड चिटकी,पायलट ने मुंबई में कराया लैंड

मुंबई:हवाई यात्राओं में अपनी अहम सुविधा देने वाली स्पाइजेट पिछले कुछ दिनों से अपने सर्विस को लेकर बदनामी का दंश झेल रही है। कभी फटी सीट तो कभी ऐसी के कूलिंग को लेकर या फिर कभी स्पाईवेयर अटैक जैसे अन्य खामियों को लेकर आये दिन चर्चा में रहती है। इस बार आसमान में ही विंडशील्ड चिटकने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से गोरखपुर स्पाइसजेट का विमान यात्रियों को लेकर जा रहा था। तभी हवा में पायलट ने विंडशील्ड में क्रेक देखा। जिसके तुरंत बाद पायलट ने विमान वापस मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड करवाया।देवदूत बने पायलट के सूझ-बुझ से कई यात्रियों की जान बच गई,अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया की स्पाइसजेट बोईंग 737 एयरक्राफ्ट 28 मई को मुंबई से गोरखपुर के लिए उड़ान भरी थी तभी उस बोईंग के विंडशील्ड में क्रेक देखा गया, जिसके तुरंत बाद विमान को वापस मुंबई लौटाया गया। इससे पहले की कोई अनहोनी दुर्घटना होती पायलट नेअपने सूझबूझ से एयर कंट्रोल ट्रैफिक को जानकारी दी। एयर कंट्रोल के क्लियरेंस के उपरांत फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराई गई।

ऐसे में पायलट की सूझबूझ से भले ही सैकड़ो यात्रियों जान बची गई हो,लेकिन इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है यह महत्वपूर्ण प्रश्न है। आखिर क्या सेफ्टी क्लियरेंस के लापरवाही के चलते यात्रियों जिंदगी दांव पर लगी या फिर प्लेन के उड़ान के बाद यह क्रेक आया यह जांच का विषय है। यदि आगे भी स्पाइसजेट की लापरवाही ऐसे ही सामने आती रही तो निश्चित ही यात्री स्पाइसजेट का टिकट बुक करने से पहले एक बार अपनी सुरक्षा और सुविधा को लेकर जरूर सोचेंगे।

Related Articles

Back to top button