स्पोर्ट्स

स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना संकमित, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना की चपेट में आ गए है.

ये दिल्ली टीम के लिये बुरी खबर है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने के चलते पहले ही आईपीएल से बाहर हो गये हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल आइसोलेशन में चले गये हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है. अक्षर पटेल कोलकाता नाइटराइ़डर्स के प्लेयर नितीश राणा के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे प्लेयर हैं.

Nitish Rana joins KKR training; urges fans to stay safe from Covid | IPL 2021

22 मार्च को नीतीश राणा का कोरोना टेस्ट हुआ था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी. गुरुवार को फिर से उनका टेस्ट किया हुआ जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गयी थी.

आईपीएल इस बार भारत के छह शहरों में होगा. चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स 10 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई में अपने सफ़र का आगाज करेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सत्र के लिये ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है.

27 वर्षीय अक्षर पटेल ने आईपीएल में 97 मैचों में 80 विकेट झटके और 913 रन बनाये है. अक्षर पटेल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.

उन्होंने इस सीरीज में तीन टेस्ट खेले थे और 27 विकेट झटके थे. साथ ही पटेल डेब्यू टेस्ट सीरीज (कम से कम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज) में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने. वहीं नीतीश राणा की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव निकलने के बाद उन्हें टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग की मंजूरी मिल गयी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button