स्पोर्ट्स डेस्क : केशव महाराज (5 विकेट) और कगिसो रबाडा (3 विकेट) की गेंदबाज़ी से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 158 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 2-0 से हारा
टीम की जीत में केशव ने दूसरी पारी में 17.3 ओवरों में 36 रन देकर टीम की ओर से हैट्रिक के साथ 5 विकेट झटके. 324 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 165 रन पर सिमट गई. प्रोटियाज टीम से केशव के अलावा दूसरी पारी में कगीसो रबाडा को तीन और लुंगी एंगिडी को एक विकेट की सफलता मिली.
वेस्टइंडीज से सलामी बल्लेबाज कीरेन पॉवेल ने संघर्ष करते हुए 116 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. उनके अलावा काइल मायर्स ने 34, केमार रोन ने 27 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 25 रन बनाये. टीम ने पहली पारी में 149 रन बनाये थे.
वैसे पूरे मैच में 50 से अधिक रन और पांच विकेट झटकने वाले रबाडा को मैन ऑफ द मैच चुना गया, वही बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रोटियाज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
इस मैच में स्पिनर केशव महाराज ने हैट्रिक ली. उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिक कर खेल रहे बल्लेबाज कीरेन पॉवेल को आउट किया.
इसके बाद केशव ने अगली ही गेंद पर जेसन होल्डर को बिना खाता खोले आउट किया और अपनी तीसरी गेंद पर जोशुआ डी सिल्वा को आउट करके अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक ली.
इसी के साथ केशव दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज हुए. उनसे पहले ज्यॉफ ग्रिफिन ने 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर हैट्रिक लेकर कमाल दिखाया था.