राज्यराष्ट्रीय

कुपवाड़ा में भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात SPO हथियारों समेत लापता

श्रीनगर: उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की सुरक्षा में तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हथियारों के साथ लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल देर रात बोहिपोरा निवासी एसपीओ साकिब तांत्रे जो भाजपा के स्थानीय नेता राशिद जरगर के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात था, वह उनके आवास से दो हथियारों के साथ लापता गया है। सूत्रों ने कहा कि लापता एसओपी के साथ बोहीपोरा निवासी उसका एक अन्य सहयोगी भी फरार है। उन्होंने कहा कि दोनों को तलाशने के लिए इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, साकिब और उसका सहयोगी 12 और 13 दिसंबर की दरम्यानी रात को लापता हुए हैं। इस बीच साकिब के परिवार ने भी कहा कि वह उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही अन्य जानकारी साझा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button