

स्पोर्ट्स काॅलेज सी ने गोमतीनगर स्टेडियम को 6-1 से हराया। गोमतीनगर स्टेडियम ने प्रशांत शुक्ला द्वारा सातवें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से किए गोल से पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त बनाई जिसके बाद स्पोर्ट्स काॅलेज सी ने लगातार गोल दागे। काॅलेज से प्रदुम गौड़ (35वां, 37वां मिनट) और अरूण पाल (40वां, 43वां मिनट) ने दो-दो गोल दागे। जोगिंदर यादव (20वां) और अभिषेक खटिक (41वां मिनट) ने एक-एक गोल किए।

महिला वर्ग में वीर शिवाजी अकादमी भी विजयी
महिला लीग में वीर शिवाजी अकादमी ने चौक स्टेडियम गर्ल्स को 2-1 से हराया। वीर शिवाजी अकादमी से निशा कुमारी (छठां मिनट) व ज्योति माली (34वां मिनट) ने गोल किए। चौक स्टेडियम से सोनम कश्यप (47वां मिनट) ने गोल किया।