

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में दिन के पहले मैच में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ट्रेनीज ने गोमतीनगर स्टेडियम को 4-2 से हराया। दूसरे मैच में स्पोर्ट्स काॅलेज बी ने एकतरफा मुकाबले में चौक स्टेडियम को 15-0 से मात दी। वहीं दिन के अंतिम मैच में एसएसबी ने स्पोर्ट्स काॅलेज सी को 3-0 से हराया।

इससे पहले जिला हाॅकी लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, विशिष्ट अतिथि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पाण्डेय और विशेष अतिथि सैयद रफत (आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के संस्थापक व पूर्व इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा डा.आरपी सिंह, आनन्देश्वर पाण्डेय, सैयद रफत, महेंद्र सिंह बोरा, अविनाश श्रीवास्तव और अरूण शुक्ला को अटल सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लीग में कल नेशनल काॅलेज बनाम चौक स्टेडियम (दोपहर 1ः45 बजे), एसएसबी बनाम गोमतीनगर स्टेडियम ट्रेनीज (शाम 3ः00 बजे)और एनआर रेलवे बनाम केडी सिंह ट्रेनीज (शाम 4ः15 बजे)।