लखनऊ। एक-एक गोल के लिए कड़ी टक्कर के साथ दोनों ही टीमों के उम्दा डिफेंस के चलते जिला हाॅकी लीग में स्पोर्ट्स काॅलेज की ए व बी टीमों के बीच मुकाबला 5-5 से बराबरी पर छूटा। वहीं महिला वर्ग में करामत गर्ल्स काॅलेज की टीम के मैदान पर न आने के चलते लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की टीम को वाकओवर दिया गया।
मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही लीग में स्पोर्ट्स काॅलेज की ए व बी टीमों के बीच ए टीम ने पहले क्वार्टर में ही 2-1 की बढ़त बना ली। मैच का पहला गोल स्पोर्ट्स काॅलेज ए से पांचवें मिनट में चंदन यादव ने दागा। इसके दो मिनट बाद ही बी टीम को मिले पेनाल्टी कार्नर पर मनोज यादव ने बराबरी का गोल दागा। हालांकि स्पोर्ट्स काॅलेज बी के खिलाड़ी के फाउल के चलते मो.हैरिस ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। इसके बाद स्पोर्ट्स काॅलेज ए से मो.आमिर ने 33वें, मो.आतिफ ने 36वें मिनट में मैदानी गोल दागा। वहीं मो.हैरिस ने 49वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया। स्पोर्ट्स काॅलेज बी से मो.जैद (35वां), आकाश पाल (39वां), विशाल पाण्डेय (40वां) व आकाश यादव (55वां मिनट) ने 1-1 गोल दागा। अंत में यह मैच 5-5 से बराबरी पर छूटा।
मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही लीग में स्पोर्ट्स काॅलेज की ए व बी टीमों के बीच ए टीम ने पहले क्वार्टर में ही 2-1 की बढ़त बना ली। मैच का पहला गोल स्पोर्ट्स काॅलेज ए से पांचवें मिनट में चंदन यादव ने दागा। इसके दो मिनट बाद ही बी टीम को मिले पेनाल्टी कार्नर पर मनोज यादव ने बराबरी का गोल दागा। हालांकि स्पोर्ट्स काॅलेज बी के खिलाड़ी के फाउल के चलते मो.हैरिस ने 14वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला। दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। इसके बाद स्पोर्ट्स काॅलेज ए से मो.आमिर ने 33वें, मो.आतिफ ने 36वें मिनट में मैदानी गोल दागा। वहीं मो.हैरिस ने 49वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से गोल किया। स्पोर्ट्स काॅलेज बी से मो.जैद (35वां), आकाश पाल (39वां), विशाल पाण्डेय (40वां) व आकाश यादव (55वां मिनट) ने 1-1 गोल दागा। अंत में यह मैच 5-5 से बराबरी पर छूटा।