कानपुर में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर रहा खेल विभाग
कानपुर: कोविड-19 के बढते विस्तार को रोकने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने सभी निजी व सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति 33 से 50 प्रतिशत रखी हो। शायद इसका पालन भी सभी सरकारी व निजी कार्यालय के अधिकारी भी करते आ रहे है लेकिन नगर में एक विभाग ऐसा है कि सरकारी नियमों का उल्लंघन करने में अपनी महानता समझ रहा है।
ये विभाग है खेल का जिसमें क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी जिनके पास उपनिदेशक का पद भी है वह कोविड-19 नियमों का पालन ही नही कर पा रही है। उन्होंने ग्रीनपार्क स्टेडियम में संचालित विभागीय कार्यालय में 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य कर रखी है कर्मचारियों के विरोध करने पर उन्हे विभागीय कार्यवाई की घुडकी देने में भी कोई कोर कसर नही छोडती हैं। वह कोविड प्रोटोकाल के बनाए गए नियम मास्क, सैनेटाइजर का प्रयोग तो बिलकुल ही नही करती।
आज शौविक चक्रवर्ती व सैमुअल मिरांडा को कोर्ट में पेश करेगी एनसीबी
उन्होंंने कोविड-19 के संकट काल 8 जून को ही अपना पदभार भी ग्रहण किया था। कर्मचरियों को नियमित रूप से स्टेडियम आने के निर्देश जारी किए गए थे कर्मचारियों की लाख मिन्नतों के बाद भी उन्हों ने अपने निर्णय में बदलाव नही किया।
हाल ही एक कर्मचारी ने अपनी तबियत खराब होने की बात पर अवकाश लेने की बात कही तो उन्हों ने मना कर दिया जिससे उन्हे अस्पताल तक में भर्ती होने की नौबत आ गयी। क्रीडािधिकारी से जब इस विषय पर बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कोविड का ही बहाना बताकर मिलने से इन्कार कर दिया।
“ग्रीनपार्क स्टेडियम में तैनात अधिकारी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन ही नही कर रही हैं। सभी कर्मचारियों को बुलाकर कार्य करवा रही है अगर किसी कर्मचारी को कोविड जैसी बीमारी लगी तो ये उनकी जिम्मेवदारी होगी।”
राकेश भदौरिया
कर्मचारी खेल विभाग ग्रीनपार्क