राज्यराष्ट्रीय

युवाओं को नशे से दूर रखते हैं खेल, ऐसी खेल स्पर्द्धाएं होती रहनी चाहिए : अनुराग ठाकुर

चित्तौड़गढ़ : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चित्तौड़ में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों को तो प्लेटफार्म देते हैं बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

शहर के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम में खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत का खेल बजट 2014 तक 864 करोड़ रुपए था। मोदी सरकार ने इसको बढ़ाकर तीन हजार करोड़ रुपए कर दिया है7 रूप्ये कर दिया है। मेडल जीतने की काबिलियत रखने वाले खिलाड़ियों को सरकार 6 लाख रुपए सालाना खर्च भी देती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को खेल मैदान पर जरूर भेजें। खेलों से उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थ्यता में वृद्धि होती है। उन्होने कहा कि भारत सरकार की ओर से खेलों में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जायेगी।ठाकुर ने कहा कि पिछली बार जब वे चित्तौड़गढ़ आए थे तो मल्टी परपज इन्डोर स्टेडियम की घोषणा करके गए थे। भारत सरकार ने इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। स्थानीय स्तर पर भी पैसे की व्यवस्था की जा रही है ताकि शानदार खेल कॉम्पलेक्स तैयार हो सके।

उन्होने कहा कि मार्च 2024 तक इसे तैयार कर देवें तो मैं यहां सिन्थेटिक ट्रेक भी मंजूर कर दूंगा। इससे पूर्व क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी ने केन्द्रीय मंत्री का मेवाड़ की धरा पर स्वागत करते हुए संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए कहा कि ऊर्जावान केन्द्रीय मंत्री के कारण आज यहां खेल काम्प्लेक्स का शिलान्यास होने जा रहा है। सांसद ने स्विमिंग पूल एवं नेहरू युवा केन्द्र के कार्यालय की मांग भी इस मौके पर रखी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़, विधायक नरपतसिंह राजवी, अर्जुन जीनगर, चन्द्रभानसिंह आक्या आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button