राज्यस्पोर्ट्स

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ऐसे बढ़ाया हिमा दास का हौसला

स्पोर्ट्स डेस्क : चोटिल होने के चलते भारतीय महिला फर्राटा धाविका हिमा दास का ओलंपिक से बाहर होना लगभग तय है. इस बीच खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बोला कि हिमा ओलंपिक में चूकने के चलते अपने दिल को छोटा न करें.

रिजिजू ने ट्वीट में लिखा, इंजरी होना एथलीट के जीवन का हिस्सा है. हिमा ओलंपिक में न शामिल होने के चलते हिम्मत न हारें। 2022 एशियाई खेलों, 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक की तैयारी करें!

बताते चले कि मांसपेशी की चोट की वजह से वो 2018 एशियाई खेलों के बाद तीन टूर्नामेंट ही खेल सकी और बीते शनिवार को 100 मीटर की हीट में हिस्सा लेते टाइम मस्ट्रिंग चोट का शिकार हुई थीं.

ये भी पढ़े : क्यों ओलंपिक में नहीं खेल सकेगी हिमा दास, जाने वजह

इसके अलावा महिला 4×100 मीटर रिले टीम भी क्वालीफाई नहीं कर सकी, जिसका वो हिस्सा है. हिमा ने 200 मीटर फाइनल के जरिए भी क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन पांचवें स्थान पर रहीं. विश्व एथलेटिक्स गुरुवार को ओलंपिक के लिए योग्य एथलीटों की सूची प्रकाशित करेगा

Related Articles

Back to top button