खेल मंत्रालय ने इस पूर्व एशियाई चैम्पियन को दी वित्तीय मदद
स्पोर्ट्स डेस्क : पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पूर्व एशियाई गोल्ड मैडल चैंपियन जोसफ जेम्स को दो लाख पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
जोसफ ने पावर लिफ्टिंग में 2006 के एशियाई खेलों में और 2008 में एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल अपने नाम किया था.
जोसफ पिछले माह की की 24 तारीख से कोरोना की वजह से सांस की समस्या से जूझ रहे हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उनके परिवार ने उन्हें हैदराबाद के विवेकानन्द अस्पताल में एडमिट करवाया था. पिछले कुछ दिनों से जोसफ आईसीयू में एडमिट थे और उन्हें पांच मई को छुट्टी मिली थी.
जोसफ जेम्स की हालत स्थिर है और अब वे आइसोलेशन में है. जेम्स की बेटी एलिका जो ने मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय ओलंपिक संघ को टाइम पर वित्तीय मदद के लिए धन्यवाद कहा है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos