फुटबॉलर संगीता सोरेन की सहायता करेगा खेल मंत्रालय
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के दौरान घर का खर्चा चलने के लिए मजदूरी करने वाली फुटबॉलर संगीता सोरेन को खेल मंत्रालय मदद देगा. संगीता पिछले वर्ष ही नेशनल टीम में थीं.
कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के मुश्किल टाइम में उनको दिहाड़ी मजबूर के तौर पर काम करना पड़ा था. संगीता अंडर 19 टूर्नामेंटों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
आर्थिक तंगी के बाद भी संगीता ने फुटबॉल के सपने को नहीं छोड़ा है और वो नियमित रूप से पास के मैदान में प्रैक्टिस करती है. संगीता के पिता नेत्रहीन हैं और उनका बड़ा भाई रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहा है.
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, मुझे फुटबॉलर संगीता सोरेन के बारे में सूचित किया गया है, जिन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस महामारी में वित्तीय संकट में हैं.
मेरे कार्यालय ने उनसे संपर्क किया है और जल्द ही वित्तीय मदद मिलेगी. प्लेयर्स के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.
पिछले वर्ष उनको सीनियर टीम में चुना गया था. वो धनबाद जिले के बांसमुंडी गांव में ईट-भट्टे पर काम कर रही हैं. गीता को आयु-वर्ग के टूर्नामेंटों में प्रभावी प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के लिए शामिल किया गया था लेकिन नेशनल टीम के लिए खेलने का उनका सपना पूरा होता इससे पहले ही कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लग गया.
नेशनल महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड सरकार को लेटर लिखकर राज्य से इस इंटरनेशनल फुटबॉलर को हेल्प और समर्थन देने की मांग की है. एनसीडब्ल्यू के पत्र की एक प्रति अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को भी भेजी गयी है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos