राज्यस्पोर्ट्स

भारतीयता पर पाठशाला का आयोजन करेगा खेल मंत्रालय, आज से होगी शुरू

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक की मेजबानी में अब कम टाइम बचा है. वही महामारी और विशेष हालातों के बीच खेले जाने वाले ओलंपिक में भारतीय प्लेयर्स को भारतीयता का मान रखने का पाठ पढ़ाकर टोक्यो भेजा जाएगा.

ये इच्छा पीएम मोदी ने जाहिर की है. उन्हीं के दिशा निर्देशों पर भारतीय प्लेयर्स को टोक्यो निकलने से पहले उन्हें जागरूक करने की पाठशाला दी जाएगी.

इस पाठशाला में प्लेयर्स को बोला जाएगा कि उन्हें इस ओलंपिक में किस तरह देश के राजदूत के तौर पर जापानी सभ्यता और संस्कार को समझ उसकी कद्र करनी है. 

वही अपने व्यवहार से देश के संस्कारों का भी प्रचार-प्रसार करना है. खेल मंत्रालय, साई और आईओए मिलकर इस पाठशाला का आयोजन 24 जून से शुरू करेगा.

खेल मंत्रालय, साई और आईओए की ये पाठशाला 24 जून से शुरू होगी. ये ऑनलाइन पाठशाला नौ जुलाई तक चलेगी. एक पाठशाला में चार-चार खेलों के प्लेयर्स, कोच, सपोर्ट स्टाफ भी होंगे. पीएम के दिशा निर्देशों के मुताबिक इस पाठशाला को तीन हिस्सों में बांटा गया है,

जिसमें साफ-सुथरे खेल, टोक्यो में वहां के जीवन के मुताबिक नियम-कानून का पालन करना और तीसरे हिस्से में गर्व के साथ भारत से होने के बारे में बताया जाएगा.

इस पाठशाला को मंत्रालय, साई अधिकारियों के अलावा ओलंपिक में डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा लेंगे. यहाँ प्लेयर्स को बोला जाएगा कि विशेष हालातों के तहत इस बार न ही किसी के साथ हाथ मिलाया जा सकेगा और न ही गले मिला जा सकेगा और उन्हें जापानी भाषा में धन्यवाद, नमस्कार जैसे शब्द बताए जाएंगे. जिनका प्रयोग वो टोक्यो में आदर-सत्कार के रूप में कर सकेंगे.

उन्हें उन सभी नियमों की जानकारी दी जाएगी जिनका पालन उन्हें टोक्यो में करना है. गेम्स विलेज में उन्हें किस तरह पेश आना है इस बारे में भी बताया जाएगा. उन्हें ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे देश की किरकिरी हो.

Related Articles

Back to top button