यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की हुई नैतिक जीत – अखिलेश यादव
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हार के बाद पहली बार मीडिया में बोले और कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की नैतिक जीत हुई है। यूपी चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद अखिलेश यादव आज पहली बार मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि सपा को भले ही इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अखिलेश का कहना है कि उनकी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से सपा पहले से मजबूत हुई है, जबकि भाजपा कमजोर हुई है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सीतापुर पहुंचे थे, जहां वो पूर्व मंत्री और सपा नेता नरेन्द्र वर्मा के बड़े भाई महेन्द्र वर्मा के शांति पाठ में शामिल हुए। कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सपा बढ़ रही है और भाजपा घटी है। वोट का प्रतिशत और सीटें दोनों बढ़ी हैं।
अखिलेश ने एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर बात की और कहा कि जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं, भाजपा को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे हो। इस दौरान उनकी गाड़ी के सामने सांड आ गया। अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘सफर में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो, बड़ा कठिन है यूपी में सफर जो चल सको तो चलो।’
सपा मुखिया अखिलेश यादव बुधवार को सीतापुर पहुंचकर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा जी के भाई स्वर्गीय महेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अखिलेश यादव का काफिला जैसे ही सीतापुर के महमूदाबाद बस स्टॉप पर पहुंचा तो उनकी गाड़ी के सामने एक सांड आ गया। इस दौरान एक शख्स उनका वीडियो बना रहा था। अखिलेश ने यह वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा।
सीतापुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं? चुनाव बाद अपनी पार्टी की स्थिति पर अखिलेश ने कहा कि बुनियादी मुद्दे आज भी भारतीय जनता पार्टी के सामने खड़े हैं, सपा बढ़ी है और भाजपा घटी है।
अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के शपथग्रहण को लेकर चल रही तैयारियों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को सपा शासन में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण करना पड़ रहा है। अखिलेश यादव ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लखीमपुर फाइल्स फिल्म भी बननी चाहिए।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, ”इकाना का पहले नाम बदला गया। भगवान विष्णु के नाम पर वह स्टेडियम बनाया गया था, उसका नाम बदल दिया गया। सरकार के पास कोई दूसरा स्थान नहीं है, इसलिए उस स्थान पर कार्यक्रम हो रहा है, जो सपा शासन में बनाया गया था।”
अखिलेश यादव ने कश्मीर फाइल्स को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में लखीमपुर खीरी हिंसा के सहारे जवाब दिया। उन्होंने कहा, ”यदि कश्मीर फाइल्स पर फिल्म बन रही है तो लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बननी चाहिए। पड़ोसी जिला जहां जीप से किसानों को कुचल दिया गया था। समय आए और लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने।”