सपा का राजभवन के सामने प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखे वीडियो और फोटो
लखनऊ: नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में गुरूवार को समाजवादी पार्ट (सपा) कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता कोरोना के मद्देनजर प्रतियोगी परीक्षा नहीं कराये जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक हुयी, बाद में उन्हें तितर बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।
JEE, NEET परीक्षा टालने के लिए परीक्षार्थियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ताओं पर निर्मम लाठी चार्ज घोर निंदनीय है! #StudentLivesMatter#INDIAunitedtoPostponeJEE_NEET#ProtestAgainstExamsInCOVID#PostponeNEET_JEE#AntiStudentModiGovt#HealthOverNEETjee#NoMoreBJP pic.twitter.com/LbZiq9E0AQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 27, 2020
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष जेईई और नीट की परीक्षा के सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका तर्क है कि प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं जिसका सीधा असर उनके परिवार और घर के बुजुर्गों पर होगा।