विस उपाध्यक्ष चुनाव के लिए बिछी अगड़ा-पिछड़ा की बिसात, OBC प्रत्याशी उतार संदेश देने की सपा की तैयारी
लखनऊ: विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव अब अगड़ा पिछड़ा की बिसात पर लड़े जाने के आसार बन रहे हैं। भाजपा जहां वैश्य समुदाय के विधायक नितिन अग्रवाल को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाने की तैयारी में हैं। वहीं सपा भी पिछड़े वर्ग को संदेश देने के लिए इस चुनाव में कूदने की तैयारी में हैं।
विधानसभा सचिवालय से गुरुवार को सपा ने एक नामांकन पत्र मंगवा लिया है। अभी सपा ने चुनाव लड़ने का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन अंदरखाने माना जा रहा है कि सपा इस मुद्दे पर भाजपा को घेर कर सियासी दांव चलने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक पिछड़े वर्ग के पुराने अनुभवी नेता व सीतापुर की महमूदाबाद सीट से विधायक नरेंद्र वर्मा को मैदान में उतारा जा सकता है।
ऐसा होने पर यह चुनाव वास्तव में बेहद रोचक हो जाएगा। जहां दोनों प्रत्याशी सपा के ही विधायक होंगे। औपचारिक तौर पर हरदोई से विधायक नितिन अग्रवाल दो साल पहले भाजपा में शामिल हो चुके हैं, लेकिन विधानसभा में वह तकनीकी तौर पर सपा विधायक ही हैं। भाजपा ने नितिन अग्रवाल को आगे कर वैश्य समुदाय को साधने की कोशिश शुरू की है, वहीं उपाध्यक्ष पद विपक्ष के पास जाने की पंरपरा को बनाए रखने का भी संदेश दिया है। इसीलिए 18 अक्तूबर को विधानसभा का सत्र बुला कर चुनाव कराया जाएगा।