नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और पूर्व सीईओ चंदा कोचर की एक याचिका को खारिज कर दिया। कोचर ने प्राइवेट सेक्टर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पद से खुद को हटाए जाने के खिलाफ पहले बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।
हालांकि, बंबई उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। बंबई उच्च न्यायालय के इस फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ”सॉरी, हम इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।” शीर्ष अदालत ने कहा, ”यह निजी बैंक और कर्मचारी के बीच का मामला है।”
यह भी पढ़े: 26/11 मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की रिहाई का सरकार ने किया विरोध – Dastak Times
न्यायमूर्ति कौल की अध्यक्षता वाली पीठ हाई कोर्ट के पांच मार्च के आदेश पर सुनवाई कर रही थी। हाई कोर्ट ने आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ पद से कोचर को हटाए जाने के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी। हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि यह विवाद निजी सेवा के अनुबंध से जुड़ा हुआ है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।