स्पोर्ट्स

SRH ने विलियमसन से कप्तानी छीन इस खिलाड़ी को थमाई टीम की कमान

आईपीएल 2020 के सीजन शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है। हैदराबाद ने केन विलियमसन को कप्तानी से हटाकर नए खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 13वें सीजन के लिए डेविड वॉर्नर को टीम की कमान सौंपी है। विलियमसन ने पिछले दो सीजन में टीम की कप्तानी थी। 2018 में उनकी कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची थी।

वॉर्नर पर बॉल टैंपरिंग की घटना के बाद एक साल का बैन लगा था। इस प्रतिबंध के कारण ही वह 2018 के आईपीएल सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में ही केन विलियमसन को सनराइजर्स का कप्तान बनाया गया था। 2019 में वॉर्नर विलियमसन की कप्तानी में ही खेले थे।

कप्तान बनाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने एक वीडियो संदेश जारी कर टीम मैनेजमेंट का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2020 के लिए कप्तानी मिलने पर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि मुझे एक बार फिर से टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।

वॉर्नर ने इसके अलावा केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विलियमसन और भुवनेश्वर ने पिछले दो साल में टीम की कमान संभाली है उसके लिए मैं दोनों बहुत ही आभारी हूं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि आपने बेहतरीन काम किया, मैं चाहुंगा कि अब आप कप्तानी के दौरान मेरी भी मदद करें। मुझे आपके सहयोग की जरुरत पड़ेगी। मैं इस बार ट्रॉफी के जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करुंगा।

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होगी। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल से मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी।

Related Articles

Back to top button