राज्यराष्ट्रीय

श्रीगंगानगर को 2025 तक बनाएंगे टीबी मुक्त, बैठक में हुई विस्तार से चर्चा

श्रीगंगानगर : देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हमें भी कर्तव्यनिष्ठता एवं गंभीरता से कार्य करते हुए लक्षित समय तक श्रीगंगानगर को टीबी मुक्त बनाना है। इसमें सभी विभागों, स्वयंसेवकों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका अदा करनी चाहिए ताकि प्रधानमंत्री के लक्षित कार्य को पूरा किया जा सके। ये निर्देश जिला कलक्टर लोकबंधु ने सभी विभागों की जिलास्तरीय टीबी कार्यक्रम की बैठक में दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने स्वयं निक्षय मित्र बनने की घोषणा की एवं जिले के प्रबुद्धजनों से भी निक्षय मित्र बनने की अपील की। जिला कलक्टर ने कहा कि भारत सरकार के लक्ष्य अनुरूप वर्ष 2025 तक श्रीगंगानगर को टीबी मुक्त बनाना है, जिसके लिए सभी विभागों सहित आमजन, सामाजिक संगठनों, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवकों को अपना योगदान देना होगा। आगामी दिनों में सभी विभागों व संस्थानों आदि में स्क्रीनिंग कर उन्हें टीबी फ्री घोषित करें। इसी तरह स्कूलों में भी स्क्रीनिंग करवाएं और बच्चों को टीबी के प्रति जागरूक करें। ईंट-भट्टों, झुगी-झोंपडिय़ों एवं अन्य स्थलों सर्वे व स्क्रीनिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि टीबी क्लीनिक में एक्सरे मशीन का यथाशीघ्र संचालन शुरू करवाएं ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े।

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि वर्ष 2023 में जिले के 4765 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें से 2837 पूर्णत: स्वस्थ हो चुके हैं और अन्य का उपचार जारी है। जिले के 70 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करते हुए उनकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी गई है।

जिला कलक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि आप भी निक्षय मित्र बनकर देश को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। टीबी रोग के उन्मूलन में कोई भी नागरिक टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं। बैठक में जिला कलक्टर सहित नगर परिषद आयुक्त यशपाल आहूजा, कार्यवाहक पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, टीबी प्रभारी डॉ. गुंजन खुंगर, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी निक्षय मित्र बने।

टीबी प्रभारी डॉ. खुंगर ने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी या खांसी में खून का आता है, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर बलगम की जांच कराएं। अन्य कोई भी नागरिक जिसे संभावित टीबी लगे वे अपनी जांच करवा सकते हैं। आमजन टीबी रोग के संबंध में जागरूकता सामग्री विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आईईसी श्रीगंगानगर से प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button