दक्षिण अफ्रीका को हरा कर श्रीलंका पांचवें स्थान के प्लेऑफ मैच में
एंटीगा: घातक गेंदबाजी और कप्तान दुनित वेललेज (113) के शानदार शतक की बदौलत श्रीलंका ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 65 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 पुरूष विश्व कप 2022 के पांचवें स्थान के लिए होने वाले मैच के लिए क्वालीफाई किया।
श्रीलंका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और कप्तान दुनित वेललेज (113) के शानदार शतक और रानुदा सोमराथने (57) के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 37.3 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। दुनित ने नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 130 गेंदों पर 113 और रानुदा ने तीन चौकों और दाे छक्कों के सहारे 70 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए।
श्रीलंका की तरफ से त्रेवीन मैथ्यू, शेवोन डेनियल और रवीन दी सिल्वा ने दो-दो, जबकि वानुजा सहान और दुनित वेललेज ने एक-एक विकेट लिया। दुनित शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।