राज्यस्पोर्ट्स

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को नकद पुरस्कार देने का किया ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे टी-20 में सात विकेट से हराने के साथ टी-20 सीरीज अपने की. इस जीत के बाद श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने प्लेयर्स पर जमकर पैसे बरसाए और पूरी टीम के लिए 1 लाख डॉलर के नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है.

तीसरे मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 81 रन ही बना सका. पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नहीं थी, भारतीय गेंदबाजों के पास बचाव के लिए कम स्कोर था. श्रीलंका ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 82 रन बनाकर आसान जीत हासिल की. एसएलसी ने बयान में बोला कि, श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने प्लेयर्स, कोचों और सहयोगी स्टाफ की इस जीत के लिए तारीफ की और नेशनल टीम को 1,00,000 डॉलर (74.3 लाख रुपये) का पुरस्कार देने का फैसला किया है.

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहली बार टी-20 सीरीज जीती. दोनों टीमों के बीच इससे पहले सात बाइलेटरल टी-20 सीरीज हुई, लेकिन हर बार भारत ही विजेता बनकर उभरा. दोनों टीमों के बीच 2008 में पहली बार टी-20 सीरीज हुई थी.

Related Articles

Back to top button