राज्यस्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ श्रीलंका का रिकॉर्ड ख़राब, दूसरा वनडे कल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे कल खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को सात विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है. ये मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही होगा और टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का अवसर होगा.

अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं सीरीज जीत होगी. वैसे श्रीलंका का हालिया रिकॉर्ड काफी खराब है. वैसे श्रीलंका को इंग्लैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और भारत के खिलाफ वो वनडे सीरीज गंवाने की कगार पर है.

भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. भारत और श्रीलंका की टीमें वनडे में अभी तक 160 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है जिसमें से 92वें बार भारत ने जीत दर्ज की है. वही श्रीलंका को 56 मैचों में जीत दर्ज की है. 11 मैचों का कोई भी रिजल्ट नहीं निकला है, एक मैच टाई रहा है.

ये भी पढ़े : भारत को शिखर और ईशान ने दिलाई जीत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और श्रीलंका के बीच पहली बाइलेटरल सीरीज 1982-83 में हुई थी, जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. वनडे क्रिकेट में इंडिया का श्रीलंका से पहली बार सामना 1979 में हुआ था, जिसमें श्रीलंका ने भारत को धूल चटाई थी. वैसे एक मामले में पाकिस्तान का ओवरऑल रिकॉर्ड बेहतरीन है. पाकिस्तान ने इस वर्ष के शुरू में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 11वीं बाइलेटरल वनडे सीरीज जीती थी. इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं सीरीज जीती थी.

टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

श्रीलंका वनडे व टी-20 सीरीज टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नाण्डो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नाण्डो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, इसरु उडाना

 

Related Articles

Back to top button