टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

इंग्लैंड के गेंदबाजों के चलते श्रीलंका टीम 135 रन पर ऑलआउट

स्पोर्ट्स डेस्क : डोम बेस (5 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (तीन विकेट) की गेंदबाजी के बाद जो रूट (नाबाद 66 रन, 115 गेंद, 5 चौके) व जॉनी बैरस्टो (नाबाद 47 रन, 91 गेंद, 2 गेंद) की उम्दा पारी से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन मजबूत पकड़ बना ली. यहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम खेले गये पहले टेस्ट में सिर्फ 135 रनों पर ऑलआउट हो गयी है.

जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल पूरा होने तक 2 विकेट पर 127 रन बना लिए थे. श्रीलंका की पहली पारी में कप्तान दिनेश चांदीमल ने सबसे अधिक 28 रन की पारी खेली. गॉल में श्रीलंका टीम का ये अभी तक का सबसे छोटा स्कोर है. ये श्रीलंका का पहली पारी में ये सबसे छोटा और मैच में बनाया गया ये दूसरा सबसे छोटा स्कोर है.

श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. डॉन बेस ने अपने पहले ही ओवर में ओपनर लहिरू थिरिमने को आउट किया. इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट किया. श्रीलंका के चार बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक पहुंच पाए. बेस ने 10.1 ओवर में 30 रन देते हुए 5 विकेट झटके वही स्टुअर्ट ब्रॉड ने 9 ओवर में 20 रन देते हुए तीन विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 में टीम दूसरी पारी में 05 रन पर ऑलआउट हो गयी थी. इससे पहले भारत के खिलाफ 2008 में टीम दूसरी पारी में 136 रन पर सिमट गयी थी. इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में 135 रन पर ऑलआउट होने के साथ मेजबान टीम ने छठी बार 150 रन से कम रन बनाए. वेस्टइंडीज अभी तक टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक बार अपने घर पर 150 रन के स्कोर से कम पर ऑलआउट हुई है.

श्रीलंका और इंग्लैंड अब 6-6 बार ऐसा करने वाली टीम हो गयी है. ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका टीम 5-5 बार ऐसा करने वाली टीम है. भारत और जिम्बाब्वे टीम अपने घर पर खेलते हुए 3 बार पूरी तरह सिमटी है. न्यूजीलैंड टीम 2 और आयरलैंड टीम सिर्फ 1 बार ही अपने घर पर खेलते हुए 150 रन से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button