राज्यस्पोर्ट्स

तीसरे टी-20 में श्रीलंका टीम विजयी, भारत सीरीज 2-1 से हारा

स्पोर्ट्स डेस्क : धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 23 रन, 20 गेंद, 2 चौके) व मिनोद भानुका (18 रन, 27 गेंद, 1 चौके) की पारी के बाद वनिंदु हसरंगा (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका ने भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 7 विकेट से मात देकर सीरीज 2-1 से जीत ली.

श्रीलंका टीम ने पहली बार भारत के खिलाफ तीन या इससे अधिक मैचों की टी20 सीरीज जीती है. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया. भारतीय टीम पर श्रीलंका के गेंदबाज हावी रहे और पूरी टीम 5 विकेट पर 20 ओवर में 81 रन बना पाई.

श्रीलंका को जीत के लिए 82 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 14.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. धनंजय डिसिल्वा 23 और वनिंदु हसरंगा 14 रन बनाकर नाबाद रहे. 82 रन के टारगेट को हासिल करने आई श्रीलंका टीम को 23 रन के स्कोर पर पहला विकेट का झटका तब लगा, जब अविष्का फर्नांडो 18 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. उनको राहुल चाहर ने अपने ही हाथों कैच आउट कराया.

मिनोद भानुका (18) को राहुल चाहर ने रन आउट किया. इसके बाद राहुल चाहर ने समरविक्रमा (6) को आउट किया. इससे पहले टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई, कप्तान शिखर धवन पारी की चौथी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए. धवन को दुशमांता चमीरा ने धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल रन आउट हो गए.

फिर संजू सैमसन वनिंदु हसरंगा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए. इसके बाद पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर वनिंदु हसरंगा ने रितुराज गायकवाड़ को आउट किया, जिन्होंने 10 गेंदों में 14 रन बनाये. फिर नितीश राणा 15 गेंदों में 6 रन बनाकर दसुन शनाका की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए.

फिर भुवनेश्वर कुमार 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद राहुल चाहर 5 रन बनाकर दसुन शनाका की गेंद पर आउट हो गए. वही वरुण चक्रवर्ती बिना खाता खोले आउट हुए. उनको वनिंदु हसरंगा ने चलता किया. कुलदीप यादव ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 23 रन और चेतन साकरिया ने नाबाद 5 रन बनाए.

इस मैच में दूसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जगह संदीप वॉरियर को शामिल किया गया. संदीप वॉरियर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, जो कि इस दौरे पर एक नेट गेंदबाज के तौर पर उतरे थे, बुधवार को बीसीसीआई ने उन्हें मुख्य टीम में जगह दी थी. श्रीलंका की टीम में भी एक बदलाव में इसुरु उडाना की जगह पथुम निशंका को टीम में जगह दी गयी.

Related Articles

Back to top button