राज्यस्पोर्ट्स

तीसरे वनडे में श्रीलंका की 3 विकेट से जीत, सीरीज भारत ने जीती

स्पोर्ट्स डेस्क : अविष्का फर्नाडो (76 रन, 98 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) व भानुका राजपक्षे (65 रन, 56 गेंद, 12 चौके) की पारी से श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 3 विकेट से हराया. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. बारिश के चलते खेल को 50 की जगह 47 ओवर का किया गया था.

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में 39वें ओवर में 7 विकेट पर मेजबान टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को पहला विकेट का झटका गौतम ने दिया. उनकी गेंद पर ओपनर बल्लेबाज मिनोद (7) चेतन सकारिया को कैच थमा बैठे.

भानुका राजपक्षे (65) अर्धशतक जड़कर चेतन सकारिया की गेंद पर के गौतम को कैच थमा बैठे. धनंजय डिसिल्वा को चेतन सकारिया ने दो रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. चरित असलंका को हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर एलबीडबल्यू किया. टीम के कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले ही राहुल चाहर की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे.

इससे पहले भारतीय टीम से कप्तान व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 13 रन में तीन चौके भी मारे, दुष्मंथा चमीरा ने उन्हें कैच आउट करवा दिया. पृथ्वी शॉ (49) अर्धशतक से चूक गए और उन्हें दासुन शनाका ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अपने डेब्यू वनडे में संजू सैमसन 46 गेंदों पर 46 रन की अच्छी पारी खेलकर जयाविक्रमा की गेंद पर कैच आउट हो गए.

मनीष पांडे 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 7 चौकों से 40 रन की पारी खेली और एलबीडबल्यू आउट हो गए. कृष्णप्पा गौतम 2 रन और नितीश राणा 7 रन बनाकर आउट हो गए. इन दोनों का ये डेब्यू वनडे मैच था और दोनों ने ही निराश किया. राहुल चाहर को 13 रन पर करुणारत्ने ने अपनी गेंद ही पर कैच लेकर आउट किया.

नवदीप सैनी 15 रन पर आउट हुए और भारत की पारी 225 रन पर ऑलआउट हो गयी. तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम में कुल 6 बदलाव हुए. पांच डेब्यूटेंट प्लेयर्स के साथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गयी. इस मैच में संजू सैमसन, नीतिश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम व राहुल चाहर को डेब्यू करने का मौका मिला. इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, कुपदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन को मौका नहीं दिया गया.

Related Articles

Back to top button