स्पोर्ट्स

श्रीलंका ने जीता टॉस, बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज सुपर12 के मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh) की टीमें आमने-सामने हैं. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने एक बदलाव करते हुए तास्किन अहमद की जगह नासुम अहमद को टीम में जगह दी है. श्रीलंका ने अनफिट महेश थेकसाना की जगह बिनुरा फर्नांडो को अंतिम एकादश में शामिल किया है. दोनों ही टीमें सुपर 12 में सीधे एंट्री हासिल नहीं कर पाई थी. इसी कारण उन्हें टूर्नामेंट का पहला राउंड खेलना पड़ा था.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में श्रीलंका की टीम हमेशा बांग्लादेश पर भारी पड़ी है. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों देशों के बीच 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इन 11 मैचों में से श्रीलंका की टीम को 7 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं, वहीं बांग्लादेश की टीम सिर्फ 4 मैच जीत पाई है. इन दोनों टीमें के बीच टी-20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेला गया है जिसे श्रीलंका ने जीता था. दोनों देशों के बीच 2018 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला गया है. 2018 में दोनों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसे बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम किया था.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन – मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह, एफीफ हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नासुम अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन – कुसल परेरा, पाथुम निसानका, चरिथ असलानका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, वानिंदु हासरंगा, चमिका करुणारत्ने, दशमांथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडों, लहिरू कुमारा

Related Articles

Back to top button