स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका क्रिकेट स्वदेश लौट आई है. श्रीलंका टीम अब भारत के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका के साथ मैच खेलने वाली इंग्लैंड टीम के तीन प्लेयर और चार सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव निकलने के बाद श्रीलंका बोर्ड अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है.
सभी प्लेयर्स की इंग्लैंड से श्रीलंका रवानगी से पहले कोरोना की जांच हुई. कोलंबो में एक बार फिर सबकी जांच होगी. इसके बाद सभी प्लेयर्स को नए बायो बबल में भेजा जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने बोला कि इंग्लैंड से वापसी के बाद प्लेयर को सीधे बायो बबल में शिफ्ट किया जाएगा. अगर कोई प्लेयर पॉजिटिव निकलता है तो फिर कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से एक्शन होगा.
श्रीलंका टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही खेल रही थी इसलिए ऐसे सवाल भी खड़े हो रहे है कि क्या श्रीलंका के प्लेयर्स पॉजिटिव निकलने वाले इंग्लिश प्लेयर्स के संपर्क में आए थे? हालांकि, अगर सभी प्लेयर्स की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है तो चिंता की बात नहीं होगी.
दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड केतीन प्लेयर्स के पॉजिटिव निकलने के बाद टीम के बाकी मेंबर्स आइसोलेशन में है. इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ 8 जुलाई से खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की अगुवाई में नई टीम चुननी पड़ी है.