आईसीसी आचार संहिता में दोषी निकला श्रीलंका का ये पूर्व तेज गेंदबाज
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तीन नियमों के उल्लघंन मामले में पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे दोषी निकले है. उनके खिलाफ आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने नवंबर 2019 में यूएई में 2017 में हुए टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था.
श्रीलंका के लिए 9 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके लोकुहेटिगे स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के सामने सुनवाई में सभी आरोपों में दोषी निकले थे. ऑस्ट्रेलिया में बसे लोकुहेटिगे के निलंबित रहने के साथ आगे उनका प्रतिबंध तय होगा.
आईसीसी के अनुसार, तीन सदस्यीय पंचाट ने पाया कि आईसीसी के पास लोकुहेटिगे के खिलाफ आरोप लाने का अधिकार है और वो मामले पर फैसला करने के लिए एकमत थे. लोकुहेटिगे आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के तहत दोषी है
श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट में खेली थी और लोकुहेटिगे को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) की ओर से आईसीसी द्वारा इसीबी के टी10 लीग में भागीदारी के लिये भ्रष्टाचार रोधी संस्था के तीन नियमों के उल्लघंन के लिये आरोपी पाया गया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos