

माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक यादव (67 रन, 86 गेंद, 9 चौके), और अंकुर श्रीवास्तव (32) की पारियों से 32.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 152 रन बनाए। डिवाइन क्लब से रामजी गुप्ता ने तीन विकेट चटकाए। शशांक सिंह, अमित यादव व अमन पाण्डेय को दो-दो विकेट मिले। जवाब में डिवाइन क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन त्रिपाठी (35), आलोक यादव (26) और रामजी गुप्ता (नाबाद 25) की पारियों से 33 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मेगा ट्रेंड्स से अभिषेक यादव ने दो विकेट चटकाए।
लाइफ केयर ने आशा फाउंडेशन को 10 विकेट से रौंदा

एआरआई स्पोर्ट्स ट्रॉफी : ध्रुव प्रमोशन स्पोर्ट्स और आरकेबी क्लब विजयी
लखनऊ। आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी से गुरुवार को आर्यावर्त ग्राउंड पर खेले गए एआरआई स्पोर्ट्स ट्रॉफी के लीग मैच में हिन्दुस्तान फायर क्लब जीत नहीं सका और ध्रुव प्रमोशन स्पोर्ट्स ने मैच तीन विकेट से जीत लिया. हिन्दुस्तान फायर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.5 ओवर में 151 रन बनाए। आशुतोष ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में ध्रुव प्रमोशन स्पोर्ट्स ग्रुप ने प्रनव सिंह (50), गौरव राय (20) की पारियों ने 19.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए. वही महर्षि यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर दूसरे लीग मैच में अंकित के उम्दा प्रदर्शन से आरकेबी क्रिकेट क्लब ने भारत क्लब को चार विकेट से हराया.