लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शिवांशु वर्मा (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से लाइफ केयर क्लब ने श्रीपाल सिंह स्मारक अंडर-25 बंसल स्पोर्ट्स ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में डायमंड क्रिकेट अकादमी को 145 रन के भारी अंतर से रौंद दिया। अन्य मैचों में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने कूहू स्पोर्ट्स को एक रन से और माइक्रोलिट क्रिकेट क्लब ने आशा फाउंडेशन को 173 रन से मात दी।
एनआर स्टेडियम पर लाइफ केयर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकुल शर्मा (54 रन, 42 गेंद, 7 चौके), सोमेन मोहंती (51 रन, 59 गेंद, 5 चौके) और अरबाज अहमद (49 रन, 59 गेंद, 6 चौके) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में 243 रन बना लिए। डायमंड अकादमी से अतुल तिवारी और अमरदीप वर्मा ने तीन-तीन जबकि रितेश तिवारी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में डायमंड अकादमी 20.5 ओवर में 98 रन ही बना सका। अबू उसैद ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। लाइफ केेयर से शिवांशु वर्मा ने चार, हिमांशु यादव ने तीन जबकि प्रशांत सिंह ने दो विकेट चटकाए।
मो.हामिद ने माइक्रोलिट क्लब को दिलाई जीत
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर मैन ऑफ द मैच मो.हामिद (40 रन, चार विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से माइक्रोलिट क्लब ने आशा फाउंडेशन को 173 रन से रौंदा। माइक्रोलिट क्लब ने पहले बल्लेेबाजी करते हुुए विशाल सिंह (49), सूर्यांश जायसवाल (42) और मो.हामिद (40) की पारियों से 36.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 243 रन बनाए। आशा फाउंडेशन से सार्थक दीक्षित ने चार, हिमांशु कश्यप ने तीन जबकि मानस तिवारी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आशा फाउंडेशन लक्ष्य का पीछा करते हुुए निर्धारित ओवर में 70 रन ही बना सका। हिमांशु कश्यप (नाबाद 18) और सार्थक दीक्षित (17) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। माइक्रोलिट क्लब से रविंद्र वर्मा और मो.हामिद ने चार-चार विकेट चटकाए। वहीं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर एक अन्य मैच में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने अभिषेक डफौती और प्रियांशु श्रीवास्तव (चार-चार विकेट) की गेंदबाजी से कूहू स्पोर्ट्स को एक रन से मात दी।