भारत नेपाल सीमा पर बढ़ रहे जासूसी के प्रयास, एसएसबी हुआ सतर्क
नई दिल्ली: भारत-नेपाल सीमा पर जांच के दौरान ताजा मामले में एक चीनी महिला को बिना वीजा भारत में प्रवेश करते पकड़ा गया है। चीनी महिला की जानकारी होने पर विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला के भारत में प्रवेश करने को लेकर पूछताछ की लेकिन महिला ने भाषाई ज्ञान न होने के चलते कोई भी जानकारी नहीं दी।
उसकी पहचान चीन के सांडोंग निवासी ली जिन मी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने चीनी दूतावास को सूचना देते हुए चीनी भाषा के जानकारों को पूछताछ के लिए बुलाया है। महिला के पास से नेपाल का वीजा व दो सिम कार्ड मिले हैं। वहीं पुलिस एसएसबी की तहरीर पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी तैयारी कर रही है। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान शनिवार की दोपहर प्रतिदिन की भांति जांच पड़ताल कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल की ओर से एक महिला ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया।
इससे पूर्व कुछ ही माह पहले बिहार के भारत-नेपाल बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक चीनी जासूस को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया था और उसके पास से चीनी पासपोर्ट और नेपाली करेंसी बरामद हुई थी। एसएसबी के जवानों ने जब जांच की तो उसके पास से चीन का पासपोर्ट, 1.43 लाख भारतीय रुपये और 62 हजार नेपाली करेंसी भी बरामद की गई। पासपोर्ट में उसका नाम ली जियाओकांग था। नेपाल बॉर्डर पर पकड़ने जाने पर चीनी नागरिक ने जवानों को रिश्वत ऑफर की थी।
इसके अलावा हाल ही में एसएसबी के 41वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा किशनगंज के पास से एक संदिग्ध इंडो-नेपाल सीमा पर 3 नाईजीरियन को SSB के जवानों ने पकड़ा, नेपालियों के साथ भारत में कर रहे थे प्रवेश
इस तरह नेपाल के रास्ते में भारत में अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने कुछ ही समय पहले नाईजीरिया के तीन संदिग्ध नागरिकों को पकड़ा है। उनके साथ नेपाली नागरिकों को भी पकड़ा गया है। इन लोगों के पास कोई वैध वीजा नहीं था।