State News- राज्यउत्तराखंड

एसएसपी पी. रेणुका देवी ने पुलिस लाईन मे ली मासिक अपराध गोष्ठी, दिए कड़े निर्देश

पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में कोविड़ अनुरुप व्यवहार के साथ जनपद के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी थाना प्रभारियों को कर्मचारियों की समस्या सुनने हेतु एक दिन पूर्व मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया था। एसएसपी पी. रेणुका देवी ने सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों की समस्या सुनी गयी व सम्बन्धित प्रभारियों को समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसएसपी पी. रेणुका देवी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने,अपना टर्न आउट उच्चकोटि का बनाये रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को आगामी दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत अपने-अपने थानाक्षेत्रों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी पी. रेणुका देवी ने जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी। समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को वांछित/इनामी/मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं, सीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, सीसीटीएनएस पर केस सॉफ्टवेयर के सभी फॉर्म्स को ऑनलाईन अद्यतन रखने, महिला सम्बन्धी अपराधों, 112, साईबर अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं जनता का पुलिस के साथ अच्छा समन्वय स्थापित किये जाने हेतु गाँव के लोगों के साथ समय-समय पर गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी पी. रेणुका देवी ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी/ श्रीनगर/ कोटद्वार/ लैन्सडाउन/ लक्ष्मणझूला को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा अपने पशु का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाता है या पशु को सड़क पर आवारा छोड़ता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2007 के अनुसार शत प्रतिशत कार्यवाही एवं आवारा पशुओं को नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर काजी हाउस छोड़ा जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले बाहरी व्यक्तियों का नियमित रुप से शत प्रतिशत सत्यापन एवं थाना क्षेत्रों में बढते हुये नशे के प्रचलन पर रोक लगाने हेतु समय-समय जागरुकता अभियान कराये जाने करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी पी. रेणुका देवी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बढती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु ओवर लोड़/ओवर स्पीड़/ दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यावाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप्प (uttarakhand-traffc eyes app) के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी पी. रेणुका देवी ने माह सितम्बर में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कान्स. 107 नापु संजय कुमार (थाना पैठाणी) को EMPLOYEE OF THE MANTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, सीओ पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, वाचक मणिभूषण श्रीवास्तव, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button