ज्ञान भंडार
सेंट जेवियर बास्केटबॉल के अंतिम चार में


चौक स्टेडियम में सेंट जेवियर की टीम ने सेंट जोसेफ की टीम को 50-23 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले खेले गए मैच में चौक स्टेडियम ए ने सेंट्रल अकादमी को एकतरफ़ा 56-6 से मात दी। इससे पूर्व राशिद अहमद (पूर्व राष्ट्रीय एथलेटिक्स व बास्केटबॉल खिलाड़ी) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।